शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- भारतीय मौसम विभाग के शीतलहर पूर्वानुमान को देखते हुए यूपी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले में व्यापक बचाव उपायों के निर्देश जारी किए हैं। दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक तापमान सामान्य से नीचे रहने की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने जन-समुदाय को जागरूक करने, अलाव व्यवस्था सुनिश्चित करने और रैनबसेरों को पूरी क्षमता से संचालित करने के आदेश दिए हैं।बताया गया कि जिले में लगभग 300 स्थानों पर अलाव जलाए जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं 17 रैनबसेरे चालू हैं, जिनमें छह नगर निगम और 11 नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इन रैनबसेरों में लगभग 400 लोगों की ठहरने की क्षमता है। रजाई, गद्दा, कम्बल, बिस्तर, पेयजल, शौचालय और प्रकाश की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इनमें कांट बस स्टैंड, जिला अ...