गिरडीह, नवम्बर 29 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड क्षेत्र में ठंड और शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है। परन्तु ठंड को देखते हुए प्रखंड व अंचल पदाधिकारियों द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत अब तक न अलाव की व्यवस्था की गई है और न ही सामाजिक सुरक्षा के तहत गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का ही वितरण किया गया है। फिलवक्त ठंड और शीतलहरी से रिक्शा चालक एवं दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठंड के कारण लोग शाम ढलते ही ठिठुरते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में जमुआ बाजार में काम करनेवाले मजदूर सहदेव राणा ने बताया कि ठंड काफी बढ़ गयी है और पदाधिकारियों द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण गरीब मजदूरों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। कहा कि चौक चौराहों पर ठंड को देखते हुए जल्द से जल्द अलाव जलाने का प्रबंध होना चाहिए। रिक्श...