चाईबासा, दिसम्बर 7 -- गुवा । गुवा और बड़ाजामदा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच लोग ठिठुरने को मजबूर हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। रात के तापमान में लगातार गिरावट आने के बावजूद न तो सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं और न ही जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है। इससे आम लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है। अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा और सारंडा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रफुल्लो महाकुड़ ने कई बार लिखित रूप से नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक को सूचित किया है कि क्षेत्र में ठंड की तीव्रता बढ़ रही है, इसलिए तत्काल अलाव की व्यवस्था कर लोगों को ...