लातेहार, जनवरी 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में शुक्रवार को अत्यधिक पड़ी ठंड से कांपते हुए बच्चे स्कूल जाने को विवश रहे। सबसे ज्यादा छोटे - छोटे बच्चों को इस कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई। सरकार के द्वारा अब तक उन बच्चों को स्वेटर नही मिलने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठंड से किस तरह ठिठुरते उक्त बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है। कई अभिभावकों ने व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए स्कूल को अभी और बन्द करने की जरूरत है। ताकि ठंड से स्कूली बच्चे बीमार होने से बच जाए। कई अभिभावकों ने पारा के नीचे गिरने के कारण ठंड कनकनी को देखते हुए अपने बच्चों को स्कूल इस दिन नही भेजे। ठंड से पूरी तरह जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...