बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- ठंड से ठहरा शहर, दोपहर तक सड़कों पर रहा सन्नाटा 1 बजे के बाद लोग बाजार के काम से निकले बाहर ठंड का असर दिखा बाजार से सड़क तक जैकेट, चीटर की दुकानों पर दिखी भीड़ अन्य दुकानों में इंतजार में बैठे दिखे दुकानदार फोटो : अस्पताल चौक अलाव : बिहारशरीफ में शुक्रवार को अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते लोग। बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार को खुले आसमान के नीचे ट्रेन का इंतजार करते यात्री। बस स्टैंड बिहारशरीफ : बिहारशरीफ शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में शुक्रवार की सुबह यात्रियों का इंतजार करते बस चालक व कर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। ठंड का शीतम शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए। कनकनाती ठंड से पूरा शहर ठहरा रहा। दोपहर तक शहर की सभी...