जमशेदपुर, दिसम्बर 1 -- शहर में ठंड बढ़ती जा रही है। इससे इंसान के साथ जानवर भी परेशान हैं। चिड़ियाघर में ठंड को देखते हुए पशु-पक्षियों की डाइट और उनकी देखभाल में बदलाव किए गए हैं। जानवरों को बाड़े के आगे हीटर लगाए गए हैं, वहीं, पक्षियों को गर्मी का अहसास कराने के लिए विशेष किस्म के बल्ब लगाए गए हैं। उन्हें स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए कई तरह के विटामिन और पौष्टिक भोजन दिए जा रहे हैं। बाघ, शेर, चीता के बाड़े में छत से ओस और ठंडी हवाओं को रोकने के लिए ग्रीन शीट लगाई गई है। हिरण को दिए जाने वाले भोजन में गुड़ मिलाया जा रहा है। शेर और बाघ को वसा युक्त मांस दिया जा रहा है। इसकी मात्रा भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सभी चिड़ियों के खाने में पौष्टिक वस्तुएं दी जा रही हैं। हिरण के लिए जमीन पर पुआल बिछाई गई है, ताकि उन्हें जमीन की ठंडक महसूस ...