सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ठंड से जंग लड़ने के दिन की शुरुआत हो चुकी है। लगातार गिर रहे तापमान से सुबह-शाम ही नहीं दिन में भी धूप निकलने के बाद ठंड रह रही है। पूरे दिन लोग गर्म कपड़ों में जकड़े रहे। कई स्थानों पर लोग अलाव से सुबह में चिपके रहे। जिला गलन भरी ठंड की चपेट में आने लगा है। सोमवार को सुबह में हल्का कोहरा पड़ता रहा। इससे सड़कों पर आवाजाही प्रभावित रही हालांकि कुछ ही देर में धूप भी आ गई लेकिन उसकी तपिश गायब रही। सूरज का दर्शन होने के बाद भी गर्माहट गायब रहने से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। सुबह-शाम गलन अधिक हो जा रही है इससे लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। निजी संसाधन से ही लोग अलाव जला रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की भी यही स्थिति है। लोग अलाव...