रुडकी, जनवरी 16 -- पिछले काफी दिनों से जारी कड़ाके की ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रात भर घना कोहरा और दिन में शीतलहर चलने के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। अत्यधिक ठंड होने से लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। सड़कों पर ही नहीं, बाजारों बाजार में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। ठिठुरन भरी इस ठंड का सबसे ज्यादा असर मजदूर पेशा लोगों पर पड़ा है। कड़कड़ाती ठंड और कोहरा पड़ने से निर्माण कार्य तथा दिहाड़ी मजदूरी के बाकी सारे काम ठप पड़े हैं। राज मिस्त्री के साथ मजदूरी करने वाले गोपाल, मुकेश कुमार, मुकर्रम अली, नौशाद ने बताया कि पिछले एक महीने में उन्हें कुल 4 दिन ही काम मिल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...