कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- डीएम ने ठंड से बचाव के लिए जारी किया निर्देश लापरवाही पर जमुनापुर सचिव को निलम्बित करने के निर्देश फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने एनआईसी सभागार में गोवंश आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं में गौवंशों को ठंड से बचाव करने के लिए सख्त निर्देश जारी किये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से संरक्षित गोवंशों एवं सहभागिता योजना के अन्तर्गत सुपुर्दगी में दिए गए गोवंशों आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सुपुर्दगी में दिए गए गोवंशों की निगरानी बनाये रखी जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि नोडल अधिकारियों से सभी गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण कराकर गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित ...