एटा, दिसम्बर 5 -- जिले की गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए इस बार भी कंबलों का इंतजाम नहीं किया गया हैं। जानकारी के अनुसार जिले की अधिकांश गोशालाओं में कंबलों की खरीद नहीं की गई है। जिससे शीतलहर में गोवंशों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। नगरीय क्षेत्र की गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों के लिए नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्र की गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए ब्लॉक स्तर से कंबलों की खरीद नहीं की गई है, जबकि बीते दो वर्षों में जिले की सभी 27 गोशालाओं संरक्षित गोवंशों के लिए कंबलों की खरीद की गई थी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रामब्रजराम के अनुसार इस बार जिम्मेदार विभागों के माध्यम से 7500 गोवंशों के लिए अब तक कंबलों की खरीद नहीं की गई है। जिले की केवल मलावन गोशाला के गोवंशों के लिए संब...