बागपत, जनवरी 13 -- बागपत। महीने भर से पड़ रही भीषण ठंड में अब हाथ पैर काटने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया। बागपत में मंगलवार को भी काफी ठंडा दिन रहा। रात का न्यूनतम तापमान सिर्फ चार डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात और सुबह के समय भयंकर ठंड ने हाथ पैर काटने का एहसास कराया। कोहरे के कारण सुबह के समय दृष्यता शून्य रही। जिसके चलते वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी गड़-बड़ाया रहा। माघ के महीने की दस्तक होते ही ठंड ने अपने तेवर तीखे कर लिए थे। मंगलवार की सुबह घर से बाहर निकले लोगों को हाथ पैर काट देने वाली ठंड का एहसास हुआ। घरों के अंदर भी लोग कंपकंपाती ठंड में सिकुड़ते दिखाई दिए। रात का न्यूनतम तापमान सिर्फ चार डिग्री दर्ज होने की वजह से मंगलवार तड़के और सुबह के समय जबरदस्त गलन भरी ठंड महसूस की गई। इतना ही नहीं घना कोहरा ...