संभल, दिसम्बर 15 -- जनपद में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। देर रात से घना कोहरा छा रहा है। जो सुबह के साथ-साथ दोपहर करीब 12 बजे तक बना रह रहा है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया है और लोग आवश्यक कार्यों के लिए भी घरों से निकलने में हिचकिचा रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री रिकार्ड किया गया। बीते तीन दिन से जनपद में आ रहे घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। विशेष रूप से जनपद में गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां कोहरे में हादसों का कारण बन सकती हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और ...