बक्सर, दिसम्बर 20 -- पेज-03 की लीड सूचना पर बीडीओ, बीईओ व स्वास्थ्य टीम पहुंची, त्वरित उपचार से बच्चों की हालत सामान्य अलाव व प्राथमिक उपचार से मिली राहत, अभिभावकों से सतर्कता की अपील फोटो-13, कैप्सन :- शनिवार को उड़ीयानगंज मध्य विद्यालय में मेडिकल टीम से जानकारी लेते बीडीओ संदीप पांडेय व अन्य डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड के उड़ीयानगंज मध्य विद्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कड़ाके की ठंड के कारण अचानक आठ बच्चे अपने-अपने वर्गों में बेहोश हो गए। ठंड की तीव्रता और बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर विद्यालय परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। शिक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी जानकारी तत्काल प्रखंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना मिलते ही बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, बीईओ सुधांशु कुमार तथा पीएचसी प्रभारी डॉ. आरबी प्रसाद स...