गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पिछले आठ दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है। कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने का ताजा अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी ठंड ने लोगों को ठिठुरने और कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया। सुबह में मौसम अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ साफ रहा, लेकिन सुबह नौ बजते ही आसमान से लेकर जमीन तक शहर, गांव और गलियां कोहरे की चपेट में आ गईं। जिले के अधिकांश इलाकों में दृश्यता 10 से 20 मीटर तक सिमट गई। जिससे एनएच सहित एसएच और अन्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। दिनभर धूप नहीं निकलने से तापमान सामान्य से नीचे बना रहा। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया ...