मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। वातावरण में धुंध का पहरा बढ़ने से जहां एक तरफ ठंड का एहसास बढ़ा वहीं, हवा भी जहरीली हो गई। मुरादाबाद में शुक्रवार को अधिकांश इलाकों की हवा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से खराब दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी अपडेटेड डाटा के अनुसार इन इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 से काफी अधिक रिकार्ड होने के चलते वायु प्रदूषण के ऑरेंज जोन की स्थिति रही जोकि स्वास्थ्य की दृष्टि से खराब माना जाता है। केवल सिविल लाइन इलाके की हवा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ठीकठाक दर्ज की गई। इलाका एक्यूआई नया मुरादाबाद 266 कांशीराम नगर 251 कांठ रोड 239 बुद्धि विहार 223 ट्रांसपोर्टनगर 208 सिविल लाइन 180 स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वायु प्रदूषण जोन एक्यूआई वायु प्रदूषण जोन स्वास्थ्य पर असर 0 से 50 डार्क ग्रीन ज...