गंगापार, नवम्बर 11 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बरसात व गांवों में मच्छरों की भरमार के चलते समूचे मांडा क्षेत्र में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। मांडा सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की संख्या जहां पहले औसत डेढ़ सौ होती थी, वहीं अब चार सौ मरीजों से ऊपर पहुंच रही है। मंगलवार को मांडा सीएचसी के तीन ओपीडी में कुल 367 मरीज देखे गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि ज्यादातर मरीज बुखार, सर्दी व खांसी से संबंधित आ रहे हैं। प्लेटलेट्स की कमी के भी दो तीन मरीज आ रहे हैं, जिन्हें इलाज के साथ उचित परामर्श दिया जाता है। उन्होंने बदलते मौसम में लोगों से अपील की है कि फुल शर्ट और हल्के ऊनी कपड़े तथा जूते, मोजे पहनने शुरू कर दें, ताकि ठंड और मच्छरों से बच सकें। यह भी अपील की कि अब फ्रीज का ठंडा पानी पीना बंद कर दें...