मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- लालगंज। कड़ाके की ठंड में ग्रामीण इलाकों की महिलाएं और बच्चे बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में सुबह से ही लाइन में जुटे रहे। सर्दी, जुकाम, बुखार और कमजोरी की शिकायत लेकर लोग एक-एक कर ओपीडी कक्षों में पहुंचे। चिकित्सकों ने मौसम के अनुसार उचित दवाओं के साथ सावधानी बरतने पर जोर दिया। ठंड बढ़ने के साथ अस्पताल में रोजाना डेढ़ सौ से दो सौ मरीज पहुंच रहे हैं। गंगहरा निवासी महेंद्र चौबे ने बताया कि हड्डियों में दर्द और ठिठुरन बढ़ने पर डॉक्टर ने विटामिन और अन्य आवश्यक औषधियां लेने की सलाह दी। वहीं, दुबार निवासी सुरेश ने बताया कि बच्चों में सर्दी-जुकाम तेजी से फैल रहा है, डॉक्टर से सलाह और बचाव के उपायों के साथ दवा दी गई। फिजिशियन डॉ. योगेश द्विवेदी ने कहा कि छोटे बच्चों की देखभाल में लापरवाही न करें। उन्होंने ...