मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ाके की ठंड में ग्रामीण इलाकों की महिलाएं और बच्चे बीमार हो रहे है। सर्दी, जुकाम, बुखार और कमजोरी की को लेकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए चिकित्सकों के यहां पहुंच रहे है। चिकित्सकों ने मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। ठंड बढ़ने के साथ सामुदायिक अस्पताल के अलावा निजी चिकित्सकों के अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें हड्डियों में दर्द, सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। फिजिशियन डॉ. योगेश द्विवेदी ने कहा कि छोटे बच्चों की देखभाल में लापरवाही न करें। उन्होंने बताया कि माताएं बच्चों को पानी लगे हाथ से न छुएं। हाथ धोकर कपड़े से सुखाकर ही बच्चों को संभालें, इससे ठंड लगने की संभावना कम होगी। बुजुर्गों को भी सिर-पांव ढंकक...