बोकारो, नवम्बर 25 -- बोकारो में बढ़ती ठंड के बीच चौक-चौराहो पर तिल से बनी मिठाई की दुकाने सजने लगी है। जहां गुड़ व तिल से बने कई सामग्री मिल रही है। चास व बोकारो में तिलकूट व तिल से बने अन्य सामग्रियों की कई अस्थाई दुकानें लगी है, जहां से तिलकूट व अन्य मिठाईयों की सप्लाई की जा रही है। इन दुकानों पर सुबह से देर रात तक कारीगर तिलकूट बनाने के लिए तिल की कूटाई कर रहे हैं। वहीं चीनी को सफेद करने के साथ-साथ साफ करने के लिए काफी देर तक दुकानदार फेट रहे हैं। अधिकांश दुकानदारो ने अभी से ही मकर संक्रांति के लिए तिल से बनी मिठाईयां स्टोर कर रहे हैं। मकर संक्रांति पर काफी मात्रा में तिलकूट व अन्य सामग्री की बिक्री होती है। जिनसे शहरवासी अपने पसंद के मिठाई खरीदते हैं। चास के दुकानदार पप्पु ने बताया कि मकर संक्रांति से पूर्व प्रत्येक वर्ष तिलकूट की दुक...