भभुआ, नवम्बर 13 -- कारोबारियों ने लुधियाना, दिल्ली, हरियाणा, कोलकाता से मंगाया है माल स्वेटर, शॉल, मफलर, जॉकेट, टोपी आदि की ग्राहक कर रहे हैं खरीदारी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। ठंड शुरू होते ही शहर में गरम कपड़ों का बाजार गुलजार होने लगा है। ग्राहक अपनी पसंद के कपड़ों की खरीदारी करने लगे हैं। पर्व, त्योहार व मतदान संपन्न होने तथा लग्न शुरू होने के बाद ही ठंडी बयार ने जाड़े का अहसास कराना शुरू कर दिया है। हालांकि फिलहाल कुछ लोग पिछले वर्ष के गरम कपड़ों से काम चलाना शुरू किए हैं। लेकिन, जिन्हें खरीदने की ज्यादा जरूरत है वह बाजार से खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि अभी एक साल से कम उम्र के बच्चों के गरम कपड़े ज्यादा बिक रहे हैं। इसलिए दुकानों पर महिलाओं की भीड़ ज्यादा लग रही है। महिलाएं अपने लिए भी शॉल, स्वेटर की खर...