अररिया, जनवरी 16 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले में सर्द हवा व ठंड का प्रकोप चरम पर है। तापमान लुढ़कने के कारण मौसमी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। हाल के दिनों में सर्दी, जुकाम, फ्लू, निमोनिया व दिल के दौरे जैसी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। हर दिन इन बीमारियों के शिकार सैकड़ों लोग इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य प्रमुख अस्पतालों में इन बीमारियों के मरीजों का आना तेज हो गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो भीषण ठंड के इस मौसम में हर उम्र के लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। इसमें किसी तरह की लापरवाही स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चुनौती खड़ी कर सकता है। दिल की सेहत का रखें विशेष ध्यान: सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि जाड़े के दिनों में हमें अपने दिल की सेहत का विशेष ध्यान रख...