मुरादाबाद, जनवरी 14 -- जिले में लगातार पड़ रही अत्यधिक शीतलहर, कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के हित में बड़ा निर्णय लिया गया है। जिले के सभी प्रकार के परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित अन्य सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्चों को ठंड से होने वाली संभावित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधनों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। 17 जनवरी शनिवार तथा 18 जनवरी रविवार होने के कारण अब जिले के नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्...