गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- अमेठी। जनपद में लगातार ठंड और कोहरे के बीच सोमवार को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला। दिन में धूप निकलने से सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कोहरे के चलते बस व ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के चलते गौरीगंज, अमेठी, मिश्रौली व जायस आदि स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें लगातार विलंब से चल रही हैं। सोमवार को 54254 प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन 2 घंटे विलंब से गौरीगंज स्टेशन पहुंची। वहीं 4208 पद्मावत एक्सप्रेस 4 घंटा विलंब से आई। पंजाब मेल एक्सप्रेस डाउन 3006 लगभग 2 घंटे देरी से आई। गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय न होने के चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा ...