जमुई, जनवरी 7 -- जमुई/ झाझा। हिन्दुस्तान टीम हाड़ कंपाती सर्दीली हवाओं ने आम जनजीवन को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शाम होते ही ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू हो जाता है। शहर की सड़कों पर लोगों की चहल-पहल काफी कम हो जाती है। ठंड की आफत से बचने को ले बहुतेरे लोग घरों में ही दुबके रहने में अपनी जान की भलाई समझते हैं। वैसे तो निगोड़ी ठंड किसी को भी नहीं बख्शती। किंतु,इस मामले में भी सबसे अधिक परेशानी दो तबकों को उठानी पड़ रही है,एक गरीब-गुरबों को,दूसरा रेल के मुसाफिरों को। प्रशासनिक व्यवस्था बनाम हकीकत यहां बताना लाजमी है कि जमुई सदर अस्पताल में एक रैन बसेरा बना है। जिसमे सुविधा के बावजूद इक्के दुक्के लोग ही हर दिन ठहरते हैं। यहां भी अलाव की कोई व्यवस्था नही दिखी। हालांकि नगर परिषद का दावा है कि शहर में लगभग दो दर्जन से अधिक जगहों पर अलाव जल...