लखीसराय, नवम्बर 18 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा में सोमवार को एक 60 वर्षीय भिखारी की मौत हो गई। मरने वाला व्यक्ति लगभग 60 वर्ष का है और क्षेत्र में घुमकर भिक्षाटन किया करता था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि ठंड के कारण उस व्यक्ति की मौत हुई है। कजरा थानाध्यक्ष राज्यवर्धन कुमार ने कहा कि अभी तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी पहचान के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...