रुडकी, दिसम्बर 29 -- लक्सर, संवाददाता। भीषण सर्दी से क्षेत्र में गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है। गेहूं के बीज के अंकुरण के हिसाब से दिन और रात का तापमान कम है। इस वजह से बुआई के बाद गेहूं के बीज का अंकुरण लगभग एक सप्ताह लेट हो रहा है। इससे किसान गेहूं की पैदावार भी प्रभावित होने की आशंका जता रहे हैं। किसान सतीश पंवार, सुधीर चौधरी, राजवीर सिंह ने बताया कि नवंबर, दिसंबर में गन्ने की पेड़ी (मुंढा) फसल काटकर खाली हुए खेतों में गेहूं की बुवाई की जाती है। इस समय गेहूं की बुवाई अंतिम चरण में है। कहा कि गेहूं के बीज से अंकुर निकलने में सामान्यतः 6 से 7 दिन लगते हैं। लेकिन इस बार 10 दिन पहले बोए गए गेहूं का भी अभी तक अंकुरण नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...