नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक शानदार डील पेश की है, जहां से आप सस्ते में घर के लिए रूम हीटर खरीद सकते हैं। यह रूम हीटर दिखन में काफी छोटे लगते हैं, लेकिन चलने पर दमदार गर्माहट देते हैं। साथ ही, यह रूम हीटर कम बिजली खपत करते हैं। यह हीटर एनर्जी एफिशिएंट होने के साथ सेफ्टी फीचर से लैस हैं। यह एक प्रीमियम रूम हीटर है, जिसमें 2-सेकंड इंस्टेंट हीटिंग, PTC सेरामिक प्लेट और सुपर साइलेंट BLDC मोटर मिलता है। हल्का और पोर्टेबल डिज़ाइन इसे छोटे कमरे के लिए परफेक्ट बनाता है। इसमें टच कंट्रोल, 7 घंटे तक टाइमर और मल्टी-लेयर सुरक्षा फीचर्स भी शामिल हैं। इस हीटर को Amazon से 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक प्रीमियम रूम हीटर है, जिसमें 2000W पावर, फायर रेसिस्टेंट PVC वायरिंग और एडजस्टेबल थर्मोस्टैट शामिल है। इसकी एडजस्टेबल हा...