नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- शादी का सीजन चल रहा है। काफी सारी लड़कियां दुल्हन बनने वाली होंगी। अगर आप भी उस लिस्ट में शामिल हैं और अगले एक दो महीने में शादी है। तो मेकअप मिस्टेक गाइड को जरूर जान लें। हैवी ज्वैलरी, मनपसंद लहंगा और काफी सारे पैसे मेकअप आर्टिस्ट की बुकिंग पर खर्च करने के साथ कुछ टाइम अपनी स्किन को जरूर दें। क्योंकि नेचुरस स्किन का ग्लो अलग ही दिखता है और वो सस्ते मेकअप को भी महंगा बना सकता है। लेकिन काफी सारे दुल्हन अपने ब्राइडल लुक को स्पेशल बनाने के चक्कर में इन गलतियों को कर देती हैं। जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसी ही मिस्टेक जिन्हें होने वाली दुल्हन को शादी के दिन के ठीक पहले बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।आईब्रो की सेटिंग स्किन ट्रीटमेंट का टाइम फिक्स कर लिया। लेकिन लास्ट टाइम पर आईब्रो की सेटिंग याद आई और आपने सैलून बुक कि...