महाराजगंज, जनवरी 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सर्द हवाओं से सितम ढा रही गलन से बहुत जल्द लोग सीने में दर्द की चपेट में आ रहे हैं। इस बीमारी से सबसे अधिक 40 प्लस आयुवर्ग के लोग पीड़ित हो रहे हैं। इसकी तस्दीक जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर/इमरजेंसी में पहुंचे मरीज कर रहे हैं। रविवार को दो बजे तक इमजेंसरी में 21 मरीज पहुंचे थे। इनमें से छह सीने में दर्द से पीड़ित शामिल रहे। करीब दस दिन से सर्द हवाओं के चलते गलन का सितम जारी हैं। गलन का कहर 40 प्लस आयुवर्ग के लोगों पर भारी पड़ रहा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंडक से इस आयु वर्ग के लोग बहुत जल्द सीने में दर्द से पीड़ित हो रहे हैं। अवकाश के चलते रविवार को जिला अस्पताल का ओपीडी बंद थी। सिर्फ ट्रांमा सेंटर में मरीज देखे जा रहे थे। दो बजे तक मात्र 21 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें छह पीड़ित सीने मे...