बागपत, दिसम्बर 19 -- बागपत। खराब मौसम और बढ़ती ठंड के कारण विद्युत लाइनों में खिंचाव बढ़ रहा है। विद्युत तार बढ़ती ठंड के कारण जगह-जगह से टूट रहे हैं या लाइनों में ट्रिपिंग के कारण फाल्ट आ रहे हैं। इस समस्या को लेकर पावर कारपोरेशन के अधिकारी भी परेशान है। पिछले तीन दिनों से जिले भर में पूरी-पूरी रात विद्युत आपूर्ति इस वजह से प्रभावित हो रही है। बड़ौत में गत रात्रि भी लाइन में फाल्ट आने के कारण पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी रही। रात्रि करीब 12 बजे बिजरौल रोड पर 11 हजारी लाइन में फाल्ट आ गया। फ़ीडर नम्बर 6 से जुड़ी लाइन के तार टूटने से भी समस्या बढ़ गई। घना कोहरा होने के कारण फाल्ट तलाशने में विद्युतकर्मी परेशान होते रहे। सुबह फाल्ट मिलने के बाद फाल्ट ठीक कर आपूर्ति को सुचारू किया जा सका। बुधवार को 33 हजारी लाइन में फाल्ट आने से भी पूरे शह...