मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- मुरादाबाद। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एडीएम फाइनेंस ममता मालवीय ने सभी को ठंड और मौसम को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने बताया कि जिले भर में कुल 760 स्थानों पर अलाव जल रहे हैं। सभी तहसीलों, नगर निकायों में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। एडीएम ने बताया सभी तहसीलों के स्तर से 73 स्थलों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। इसके अलावा सभी निकायों और ग्राम पंचायतों में भी व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...