नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारत विविध वन्यजीवों और विशाल संरक्षित जंगलों से भरपूर देश है। सर्दियों का मौसम भारत में जंगल सफारी का सबसे उत्तम समय माना जाता है। इस दौरान जंगलों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है- धुंध से ढके रास्ते, गर्म धूप की हल्की परत और साफ वातावरण सफारी को अविस्मरणीय अनुभव में बदल देते हैं। इसके अलावा ठंड में वन्यजीव भी अधिक सक्रिय रहते हैं और टाइगर व अन्य जानवरों के दिखने की संभावना काफी बढ़ जाती है। भारत में कई अद्भुत जंगल सफारी डेस्टिनेशन्स हैं जो विंटर सीजन में अपनी खूबसूरती और रोमांच से यात्रियों को आकर्षित करते हैं।1. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड) भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क जहां बाघ देखने की संभावना सबसे ज्यादा मानी जाती है। सर्दियों में धुंध भरी सुबहें और घने जंगल का मिश्रण सफारी को और रोमांचक बनाता है। यहा...