गिरडीह, दिसम्बर 23 -- जमुआ। पिछले चार पांच दिनों से ठंड में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण जमुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ, दुबे नर्सिंग होम, क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल जमुआ समेत विभिन्न सरकारी एवं निजी हॉस्पिटलों व क्लिनिकों में ठंड से बुखार मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने लगी है। खासकर बच्चों में ठंड, सर्दी खांसी और बुखार से होनेवाली बीमारी से ज्यादा प्रभावित हो रही है। मिला जुलाकर कहें तो फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुबे नर्सिंग होम तथा अन्य निजी क्लिनिकों में 40 से 50 फीसदी ठंड के कारण खासी, जुकाम, बुखार, जोड़ों के दर्द, एवं बीपी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं बुजुर्गों में जोड़ों का दर्द उच्च था निम्न रक्तचाप जैसी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या अच्छी खासी आ रही है। अन्य दिनों की भांति मरीजों की संख्या...