नवादा, दिसम्बर 24 -- नवादा। राजेश मंझवेकर हालिया दिनों में जिले भर में ठंड का कहर जारी है। इस कारण जिले के दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की आफत आन पड़ी है। शहर के प्रजातंत्र चौक के साथ ही राजेन्द्र नगर समेत सद्भावना चौक के पास मजदूरों का मेला लग रहा है, लेकिन काम का टोटा पड़ गया है। हालांकि यह रोज का सिलसिला है, लेकिन काम मिलने में उतार-चढ़ाव उनके लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इन दिनों सर्दी का कहर जारी है और यह उनकी रोजी-रोटी पर आफत साबित हो रहा है। इतना ही नहीं, कभी गर्मी तो कभी बारिश की मार से भी इन गरीबों के समक्ष पेट पालने की समस्या उठ खड़ी होती है। जिले के विभिन्न गांवों से चल कर शहर आने वाले मजदूरों को काम के लिए टकटकी लगाए बैठना पड़ रहा है जबकि छिटपुट कुछ को काम मिल जा रहा है, लेकिन अन्य को निराश हो कर शाम को बैरंग घर वापस लौ...