मुंगेर, दिसम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । गरीब असहाय व रात के समय बाहर से शहर पहुंचने वाले लोगों के लिए ठंड के मौसम में रात गुजारने के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। नगर निगम मुंगेर में 3 स्थानों पर 100 बेड का रैन बसेरा बनाया गया है। इसके अलावा जमालपुर और खड़गपुर में भी रैन बसेरा संचालित है। जिसका संचालन नगर निकायों द्वारा किया जाता है। रैन बसेरा में रात गुजारने वालों के लिए सभी तरह का प्रबंध जैसे चौंकी, गद्दा, चादर, कम्बल, तकिया, मच्छरदानी के अलावा लाइट, पानी और शौचालय का प्रबंध किया गया है। यात्रियों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीबी का प्रबंध जबकि सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी लगाया गया है। लेकिन जागरूकता के अभाव में गरीब व असहाय लोग रात गुजारने रैन बसेरा तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बस स्टैंड रैन बसेरा को छोड़ अन्य सभी रैन बसेरा में औसत...