मुरादाबाद, जनवरी 16 -- मुरादाबाद। कड़ाके की ठंड के बीच डॉक्टरों ने सांस, ब्लड प्रेशर व टीबी के मरीजों को सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ठंड सांस की नलियां सिकुड़ने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। जिला अस्पताल में वर्तमान में काफी मरीज सांस व टीबी के भर्ती हैं। इसके अलावा ब्लड प्रेशर बढ़ने के मरीज भी आ रहे हैं। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ठंड बढ़ रही है। ऐसे में सांस, ब्लड प्रेशर व टीबी के मरीजों को खास ध्यान रखने की जरूरत है। सांस के मरीजों को गर्म कपड़े पहनने के साथ ही गर्म खाद्य पदार्थों का सेवन करते रहना चाहिए। इसके अलावा ब्लड प्रेशर व सुगर के मरीज समय-समय पर जांच कराते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...