मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दिसंबर में पड़ी कड़ाके की सर्दी में एसकेएमसीएच सहित सभी अस्पताल मरीजों से भरे रहे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोई भी मरीज ठंड से बीमार होकर अस्पताल नहीं पहुंचा है। जिलों से ठंड के कारण लोगों के बीमार होने की यह रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में ठंड से एक भी मरीज बीमार नहीं पड़ा। इसके अलावा जिन लोगों को सांस की बीमारी है, वह भी अस्पताल नहीं पहुंचे। हालांकि, तस्वीर इसके उलट है। एसकेएमसीएच की इमरजेंसी, आईसीयू और वार्ड 14 जनवरी तक मरीजों से भरे रहे। एसकेएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वार्ड के कुल 100 बेड पर सांस के रोगी भर्ती हुए। मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने बताया कि ठंड में लगातार एसकेएमसीएच में सांस के रोगी, सर्दी खा...