गोपालगंज, नवम्बर 19 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम तापमान में गिरावट के साथ ही शहरी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ने लगी है। मौसम में आए बदलाव को देखते हुए नगर परिषद ने बेघर, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए आश्रय स्थल संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। आश्रय स्थल की पूरी जिम्मेदारी सूरजमुखी एएलओ महिला संगठन को दी गई है। शहर स्थित आश्रय स्थल को दुरुस्त करते हुए ठहरने, भोजन और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद का दावा है कि आश्रय स्थल में एक साथ 50 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। आश्रय स्थल की साफ-सफाई, मरम्मत और रखरखाव का कार्य पूरा कर लिया गया है। चादर और कंबल धुलवाकर नए कवर उपलब्ध कराए गए हैं। शौचालयों की सफाई और पानी की आपूर्ति को भी दुरुस्त कर दिया गया है। परिषद के कर्मियों ने पूरे भवन की ज...