पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। लगातार गिरते तापमान और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ के चिकित्सा प्रभारी डॉ. तनवीर हैदर ने बुजुर्गों, बच्चों और नवजात शिशुओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हृदय रोग, मधुमेह और सांस की बीमारी से पीड़ित पुरुष और महिलाएं सुबह और शाम खुले आसमान के नीचे जाने से बचें और केवल आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। ठंड के कारण इन दिनों लकवा मारने के मामले भी सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। डॉ. हैदर ने बताया कि छोटे बच्चे सर्दी, खांसी और बुखार से अधिक प्रभावित हो रहे हैं। उनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है और निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि भवन की कमी के कारण मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है। प्रसव कक्ष और आपा...