शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- फोटो : 34 मेडिकल कालेज में मरीजों को देखते ह्रदय रोग विशेषज्ञ। शाहजहांपुर,संवाददाता। लगातार बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी दी हैं। जहां एक ओर न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों के पुराने मर्ज एक बार फिर से उभरने शुरू हो गए हैं। मेडिकल कालेज में इन दिनों सबसे अधिक ह्रदय रोग संबंधित मरीजों की शिकायतें बढने लगी हैं। मेडिकल कालेज और जिले की सीएचसी पर ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों के अनुसार ठंड में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्त संचार प्रभावित होता है। ऐसे में सांस रोग के साथ हड्डी व मांसपेसियों में दर्द शुरू हो जाता है। मेडिकल कालेज की ओपीडी में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें से ह्रदय रोग, सांस...