मधुबनी, नवम्बर 23 -- मधुबनी। लगातार सर्दी बढ़ रही है। सर्दी बढ़ने के साथ-साथ हर्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के मरीज भी भी बढ़ रहे हैं। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में इस तरह के मरीज भर्ती हो रहे हैं। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में प्रति सप्ताह करीब 30 से 35 मरीज हर्ट और ब्रेन हेमरेज भर्ती हो रहे हैं। हालांकि कई गंभीर मरीजों का गोल्डेन आवर में इलाज के बाद रेफर करने की मजबूरी बन रही है। प्राप्त जानकारी के मुताविक सदर अस्पताल में हर्ट के विशेषज्ञ और न्यूरो सर्जन नहीं रहने की वजह से गंभीर मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया जाता है। इमरजेंसी के नोडल पदाधिकारी डॉ. कुणाल शंकर ने बताया कि सदर अस्पताल में 24 घंटों में औसतन पांच मरीज हर्ट और ब्रेन हेमरेज के शिकार होकर भर्ती हो रहे हैं। मॉडल अस्पताल में छह बेड का आईसीयू भी संचालित हैं। गंभीर मरीजों ...