महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नवंबर महीने की ठंड ने रोडवेज यात्रियों को भी प्रभावित कर दिया है। ठंड के कारण बस अड्डे पर बड़े शहरों के गिने-चुने यात्री ही पहुंच रहे हैं। कमाई घटने का खामियाजा रोडवेज विभाग के अधिकारियों को झेलनी पड़ रही है। बड़े शहरों के लिए यात्रियों के नहीं निकलने पर खेती-बाड़ी का हवाला देकर कई रोडवेज चालक छुट्टी पर चले गए हैं। महराजगंज डिपो के बेड़े में रोडवेज की 70 बसें शामिल है। इनमें डेढ़ दर्जन से अधिक अनुबंधित बसें भी शामिल हैं। जनपद मुख्यालय स्थित बस अड्डे से लोकल मार्गों के साथ बड़े शहरों के लिए भी सीधी बस सेवा है। ऐसे में हर दिन हजारों लोगों का आना-जाना नगर के बस अड्डे से होता है। पर त्योहार बीतने के बाद नवंबर महीने की ठंड में लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई। बड़े शहरों में छोटी-बड़ी नौकरी कर रहे...