गिरडीह, दिसम्बर 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में बच्चों का समय पर स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है। पिछले दो दिनों से गिरिडीह कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है और धूप के दर्शन नहीं हो रहे है। सरकारी स्कूल जहां सुबह 9 बजे से संचालित हो रहे है। वहीं कई प्राइवेट स्कूल सुबह 8 से 8.30 बजे तक शुरु हो जाते है। सुबह में शीतलहर व सर्द हवाएं चलने के कारण अभिभावकों को बच्चों को समय पर स्कूल भेजना कष्टदायक काम हो गया है। इसे देखते हुए बच्चों की कक्षाएं बंद रखने और टाईमिंग बदलने की मांग उठने लगी है। शिक्षक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने ठंड को देखते हुए विद्यालय का समय बदलने की मांग की है। अधिक ठंड को देखते हुए विद्यालय के समय में हो परिवर्तन: राजेंद्र : झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने जिले ...