गोड्डा, दिसम्बर 21 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। पुराना समाहरणालय एवं सदर अस्पताल , गोड्डा में गरीब असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण किया गया। शनिवार देर रात को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव ,एसपी मुकेश कुमार , उपविकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे ,अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू,अनुमंडल पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव , जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से पुराना समाहरणालय में सैकड़ों गरीब, असहाय एवं दिव्यांग लोगों को बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही सदर अस्पताल गोड्डा में पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, आईसीयू में ठंड से बचने के लिए रोगियों को कंबल का वितरण किया गया । इस अवसर उपायुक्त ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से चल रहे शीतलहर के कारण ठंड से परेशान लोगों को राहत देने के लिए यह पहल की गई है। मान...