पूर्णिया, जनवरी 30 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कड़ाके की ठंड पशुओं के लिए खतरा बना रहता है। पशु केंद्र अधिकारी कौशल कुमार मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को पशु की देखभाल के लिए जानकारी देते हुए कहा कि ठंड में पशुओं को घर से बाहर ना निकलें। शरीर को मोटा कपड़ा से ढक कर रखें। गौशाला में सुबह-शाम अलाव की व्यवस्था रखनी चाहिए ताकि गुहाल गर्म रह सके। ठंड में ताजा और गर्म पानी पिलानी चाहिए। आहार में खनिज लवण खिलाना चाहिए। बीमार पड़ते ही अविलंब नजदीक के मवेशी केंद्र में ले जाना चाहिए। इस मौके पर पशु पालक राजेंद्र यादव, प्रदीप मंडल, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...