हमारे संवाददाता, जनवरी 12 -- छपरा में चल रही एक परियोजना में तैनात सुरक्षा गार्डों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। रॉड चोरी के संदेह में एक नाबालिग बच्चे के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना नगरपालिका चौक के पास की बताई जा रही है, जहां आरोप है कि गार्डों ने बच्चे को सरेआम घसीटते हुए खुले बदन अपने कैंप स्थल तक ले गए और रास्ते में उसकी पिटाई करते रहे। बताया जा रहा है कि घटना के समय सड़क पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं जुटाई। लोग तमाशबीन बने रहे और नाबालिग के साथ मारपीट होती रही। पूरी घटना किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। यह भी पढ़ें- कमरे में जबरन डांस करवाया फिर...