पाकुड़, दिसम्बर 8 -- महेशपुर। एक संवाददाता विगत कई दिनों से लगातार तापमान में हो रही गिरावट से सर्द हवाओं, कनकनी से ठंड में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही सर्द हवा चलने के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर देखा जा रहा है। आलम यह है कि शाम ढलने के पुर्व से ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही न के बराबर हो जाती है। कनकनी के कारण लोग घरों में ही दुबके रहने को मजबूर हो रहे हैं। पछुआ हवा चलने से ठंड लोगों पर और सितम ढा रही है। विशेषकर बच्चे व बुजूर्ग तथा आम लोग मौसमी बुखार, सर्दी-जुकाम से प्रभावित हो रहे हैं। दिन में भी आसमान में हल्के बादल छाए रहने के कारण धूप की गर्मी का भी अहसास कम होता है। हालांकि प्रशासन की ओर से प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शाम से की गई है। मौसम ...