महाराजगंज, जनवरी 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। गलन के साथ ही बिजली खपत बढ़ गई है। इससे अधिकांश ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। ओवरलोड के चलते हर रोज ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। हालत ये हो गई है कि दिसंबर में 40 ट्रांसफार्मर जल गए। हालांकि अधिकांश जले ट्रांसफार्मरों को समय से बदल दिए गए। लेकिन हर रोज जल रहे ट्रांसफार्मर से उपभोक्ताओं की सांसत हो गई है। जिले में चार लाख 91 हजार 468 बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के घर व दुकान रोशन करने के लिए करीब दस हजार ट्रांसफार्मर लगे हैं। इधर करीब 35 दिन से गलन बढ़ते ही बिजली खपत बढ़ गई है। अधिकांश उपभोक्ता कनेक्शन क्षमता से अधिक बिजली खपत कर रहे हैं। क्षमता से अधिक बिजली खपत होने से अधिकांश ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। ओवरलोड के चलते हर रोज ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। दिसंबर में 20 दिन के अंदर 40 गां...