कन्नौज, नवम्बर 30 -- कन्नौज, संवाददाता । मौसम के बदलते मिज़ाज ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। ठंड में तेजी आते ही सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसी मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में हर रविवार आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में इस बार बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए मेले में कुल 2603 मरीजों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस बार मेले में वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज सबसे अधिक पहुंचे। ठंड के चलते बच्चों और बुजुर्गों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं सामान्य जुकाम भी तेज बुखार के रूप लेने लगा है। चिकित्सक...