लातेहार, दिसम्बर 4 -- लातेहार, संवाददाता। कड़ाके की ठंड ने लातेहार जिले के स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है। दिसंबर की शुरुआत होते ही तापमान लगातार गिर रहा है, लेकिन अब तक छात्रों के बीच स्वेटर का वितरण नहीं हो पाया है। हेरहंज प्रखंड के कई विद्यालयों में बच्चे बिना गर्म कपड़ों के ठिठुरते हुए पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्थानीय शिक्षकों ने बताया कि विभागीय स्तर पर बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है कि छात्रों के बैंक खातों में स्वेटर की राशि बहुत जल्द भेज दी जाएगी। किंतु अब तक किसी भी छात्र को राशि प्राप्त नहीं हुई है। प्रक्रिया में देरी के कारण विद्यार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व वर्षों की व्यवस्था के अनुसार कक्षा पहली से दूसरी के छात्रों के लिए स्वेटर मद की राशि विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) को दी जात...